• Saturday, 30 August 2025
राष्ट्रीय खेल दिवस पर संत मेरीस इंग्लिश स्कूल में विशेष कार्यक्रम, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय खेल दिवस पर संत मेरीस इंग्लिश स्कूल में विशेष कार्यक्रम, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

stmarysbarbigha.edu.in/

राष्ट्रीय खेल दिवस पर संत मेरीस इंग्लिश स्कूल में विशेष कार्यक्रम, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि 

बरबीघा।

 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल, बरबीघा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों और शिक्षकों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी. जे. ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद भी कभी आपके जैसे विद्यार्थी थे, लेकिन उन्होंने खेल के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने की ठान ली थी और लगातार मेहनत से विश्व स्तर पर पहचान बनाई। उन्होंने बच्चों से पूरे मन से खेलों में भाग लेने और समय का सही उपयोग करने की अपील की।

संस्थान की निदेशिका दीप्ति के. एस. ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्वीटी कुमारी ताईकमांडो में ओडिशा में राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही हैं, अनमोल कुमारी ‘खेलो इंडिया’ खो-खो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, वहीं आर्यन कुमार लंबी कूद में सीबीएसई क्लस्टर नैशनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की योग्यता के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करने और सहयोग देने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को जर्सी और ट्रैक सूट देकर सम्मानित भी किया गया।

गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया और अपने करियर में 400 से अधिक गोल किए। भारत सरकार ने 1956 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

DSKSITI - Large

कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक शरद कुमार, गोविंद कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like