• Friday, 10 January 2025
भूकंप से बचाव के लिए शेखपुरा में आयोजित हुआ विशेष अभ्यास, सैकड़ों ने लिया भाग

भूकंप से बचाव के लिए शेखपुरा में आयोजित हुआ विशेष अभ्यास, सैकड़ों ने लिया भाग

DSKSITI - Small

भूकंप से बचाव के लिए शेखपुरा में आयोजित हुआ विशेष अभ्यास, सैकड़ों ने लिया भाग

 

शेखपुरा

 

 शेखपुरा के अभ्यास मध्य विद्यालय के खेल प्रांगण में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) द्वारा भूकंप से बचाव के लिए एक विशेष पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की उपस्थिति में भूकंप से बचाव के विभिन्न तरीकों पर विस्तृत चर्चा और अभ्यास किया गया।

 

कार्यक्रम में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट एम. मिश्रा और एनडीआरएफ वाहिनी 09 के इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपर समाहर्ता सियाराम सिंह ने दोनों अधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

 

भूकंप के दौरान खुद को और दूसरों को कैसे बचाया जा सकता है, इसके लिए एनडीआरएफ की टीम ने नाटकीय रूप से भूकंप जैसी परिस्थिति उत्पन्न की और बचाव के विभिन्न तरीकों का लाइव प्रदर्शन किया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि भूकंप के दौरान झुककर टेबल के नीचे शरण लेना और सुरक्षित स्थान पर जाने जैसे कदम कितने महत्वपूर्ण होते हैं।

 

DSKSITI - Large

साथ ही, भूकंप से सुरक्षा के लिए सात महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर लगभग 35 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया, जो अपने-अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों को भूकंप से सुरक्षा के उपायों का प्रशिक्षण देंगे।

 

कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय सहायक आपदा पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा के समय अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना और समुदाय को जागरूक करना था।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From