 
                        
        बंगाल से लेकर आ रहा था तस्कर विदेशी शराब, शेखपुरा में पकड़ाया
 
            
                बंगाल से लेकर आ रहा था तस्कर विदेशी शराब, शेखपुरा में पकड़ाया
शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की टीम के द्वारा एक बार फिर से शराब तस्कर को पकड़ा गया। 144 बोतल शराब की बरामदगी हुई । लग्जरी कार की डिक्की से शराब को छुपा कर लाई जा रही थी।
मंगलवार को इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शेखपुरा के कॉलेज मोड़ के पास गुप्त रूप से सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान पुलिस के द्वारा चलाया गया।
जिसमें एक सुनसान किनारे में इंडिका कार खड़ी थी । दो व्यक्ति भी उसमे बैठे थे। उनसे पूछताछ क्रम में बताया गया कि इंडिका कार में पेट्रोल खत्म हो गई है। वहीं पेट्रोल लाने के लिए लोग गया है। इसी बीच पुलिस के द्वारा छानबीन की गई तो चालक की सीट पर बैठा राजीव कुमार व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। एक अन्य को भी पकड़ा गया।
 
                                
                                
                                                
पकड़ने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो विक्की से विभिन्न ब्रांडों के 144 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए। कार को और शराब को जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है और कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया है। पकड़े गए दोनों तस्कर की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के मनकॉल गांव निवासी राजीव कुमार और संदीप कुमार के रूप में की गई। ₹14890 नगद और दो मोबाइल भी बरामद किए।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            