 
                        
        यूरिया लेने के लिए सिरफुटौअल्ल: आधी रात से लाइन में लगते हैं किसान
 
            
                यूरिया लेने के लिए सिरफुटौअल्ल: आधी रात से लाइन में लगते हैं किसान
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में यूरिया को लेकर त्राहिमाम है। पिछले पखवाड़े से यूरिया नहीं मिलने से जहां लोग परेशान थे। वहीं आधी रात से लोग लाइन लगकर यूरिया के लिए अपने नंबर का इंतजार करते हैं। बिस्कोमान में यूरिया आने से यूरिया उचित कीमत पर तो मिलने लगा है परंतु रात में ही लोग आकर लाइन में लग जाते हैं और फिर उनका नंबर आने पे उनको यूरिया मिलता है ।
नैनो यूरिया लेना नहीं चाहते किसान
किसानों को एक परेशानी हो गई । एक आधार कार्ड पर 4 बोरा की यूरिया के साथ दो बोतल नैनो यूरिया अनिवार्य कर दिया गया है। नैनो यूरिया नहीं लेने पर यूरिया का बैग नहीं दिया जाता है। किसान नैनो यूरिया नहीं लेना चाहते हैं।
परंतु मजबूरी में ले रहे। बताया जाता है कि एक बैग यूरिया के बराबर एक बोतल नैनो यूरिया काम करता है । इसकी कीमत भी ₹240 है ।
किसान को इसके प्रति प्रेरित करने के लिए इसे दिया जा रहा है। शेखपुरा दल्लू चौक पर किसानों की भारी भीड़ देखी । तो बरबीघा के अंचल परिसर में भी यूरिया लेने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लगे रहे। दोपहर बाद तक उनका नंबर आया है। किसान यूरिया के लिए परेशान है। परंतु पिछले कई पखवारे से यूरिया नहीं मिल रहा था। बाजार में ऊंची कीमत पर यूरिया मिलने से किसानों को परेशानी थी। बिस्कोमान में यूरिया उपलब्ध है। दो-तीन दिनों तक चलेगा।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            