• Wednesday, 02 July 2025
छात्रों ने की शौचालय निर्माण की मांग तो विधायक ने कर दिया पूरा

छात्रों ने की शौचालय निर्माण की मांग तो विधायक ने कर दिया पूरा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

शेखपुरा रामाधीन कॉलेज के छात्रों ने जब विधायक से कॉलेज में शौचालय नहीं होने की शिकायत की तो विधायक रंधीर कुमार सोनी कॉलेज पहुंच कर छात्रों की मांग पूरी कर दी।

DSKSITI - Large

शुक्रवार को रामाधीन कॉलेज पहुंचेए विधायक रणधीर कुमार सोनी के द्वारा अपने विधायक मद से दो पुरुष शौचालय एवं दो महिला शौचालय के निर्माण कराने की घोषणा की गईए जिसमें बोरिंग इत्यादि की सुविधा भी कराई जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला जदयू अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद ने बताया कि छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित किया गया है।

इस अवसर पे छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमारए प्रदेश महासचिव जयदेव कुमारए छात्र संघ अध्यक्ष सृष्टि सृजनए ओंकार कुमारए संदीप कुमारए गौरव कुमारए रंजन कुमार इत्यादि मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From