• Wednesday, 21 January 2026
डीएम से किया फरियाद तो हुआ बिजली बिल में सुधार

डीएम से किया फरियाद तो हुआ बिजली बिल में सुधार

Vikas

शेखपुरा!

मन्ती देवी के द्वारा जिलाधिकारी-सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, शेखपुरा के कार्यालय में विद्युत विपत्र के संबंध में परिवाद पत्र दायर की। उन्होने कहा कि सहायक विद्युत अभियंता ने बिजली उपकरणों एवं मासिक विपत्रों के आधार पर अब कोई सुधार नहीं किया जा सकता है। उन्होने बताया कि परिवादी के द्वारा वर्तमान में उपयोग की बिजली खपत के आधार पर प्रतिवेदन दिया गया है।

जिलाधिकारी-सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, शेखपुरा के द्वारा विद्युत विपत्र के संबंध में सूनवाई की गई। सुनवाई के बाद सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, शेखुपरा के द्वारा 9996 रू0 विपत्र में सुधार किया गया।

सुधार के बाद परिवादी को 20823 रू0 भुगतान करने कर निदेश दिया गया है। इसके साथ ही परिवादी के खराब मीटर को भी बदल कर नया मीटर स्थापित कर दिया गया। इसके साथ ही परिवादी के शिकायत को निवारण करते हुए वाद की कार्रवाई को समाप्त किया गया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From