 
                        
        शेखपुरा में पानी के लिए हाहाकार, गुस्साए लोगों ने कर दिया है रोड जाम
 
            
                शेखपुरा में पानी के लिए हाहाकार, गुस्साए लोगों ने कर दिया है रोड जाम
शेखपुरा
नगर परिषद क्षेत्र में पिछले एक माह से पानी के लिए हाहाकार है। नगर परिषद के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से लोग प्यासे रह रहे हैं। पीने की पानी तक की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में गुस्सा है । वहीं नगर परिषद के बड़ा बाबू रंजीत कुमार पर आरोप है वार्ड सदस्य को भी पहचानने से इंकार दिया।
बातया कि कई जगह आवेदन दिया गया। मीडिया में भी इस बात को उठाया गया बावजूद नगर परिषद के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो लोग रोड  पर उतर आए हैं ।
 
                                
                                
                                                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
             
	        
यह पूरा मामला शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 3 का है। खांडपर मोहल्ले के लोगों में पानी की काफी समस्या थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 दिनों से पानी नहीं मिल रहा। नगर परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोटर जले होने की बात कह कर परेशान किया जा रहा है।
पीने की पानी तक की परेशानी हो गई है। लोग इसी सप्लाई के पानी पर निर्भर हैं। ऐसे में यह बंद हो गया है तो काफी परेशानी हो रही है। गुस्साए लोगों के द्वारा चांदनी चौक से दल्लू चौक के बीच जाम लगा दिया गया है। जाम के वजह से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            