
शेखपुरा का तापमान 45.1 डिग्री : बिजली विभाग पस्त, बच्चों के खुल गए स्कूल

शेखपुरा का तापमान 45.1 डिग्री : बिजली विभाग पस्त, बच्चों के खुल गए स्कूल
शेखपुरा
शेखपुरा में मौसम का मिजाज बिहार में सर्वाधिक गर्म है। यहां का तापमान शनिवार को बिहार में सर्वाधिक रहा। 45.1 डिग्री तापमान में जहां लोग परेशान रहे वहीं बिजली व्यवस्था भी पस्त है। शिवपुरा जिले में बिजली व्यवस्था की बदहाली से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं तो वहीं जिले में बदइंतजाम और लापरवाही का नतीजा यह है कि इस भीषण गर्मी और बिहार में सर्वाधिक तापमान वाले जिले में छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल भी खोल दिए गए हैं। निजी स्कूल संचालकों की इस मनमानी में बच्चे झुलस रहे हैं और अधिकारियों का उस पर कोई ध्यान नहीं है। हालांकि सरकारी स्कूल में 26 जून तक की छुट्टी है उधर शेखपुरा शहरी क्षेत्र और बरबीघा शहरी क्षेत्र सहित अन्य जगहों के कई निजी विद्यालय खोल दिए गए हैं।
बिहार सरकार के मौसम विभाग के द्वारा शनिवार को ही चेतावनी जारी कर दी गई थी जिसमें बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा,पटना,समस्तीपुर,शेखपुरा में भीषण लू चलने की संभावना है। लोग विशेष रूप से 10 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें ।
जिला के लोगों को 10:00 बजे से लेकर शाम के 3:00 बजे तक घरों से नहीं निकलने की चेतावनी दी गई थी। इसमें कहा गया है कि भीषण लू का प्रकोप इन जिलों में चल रहा है। असर कभी भी हो सकता है। ऐसे में लोग अपने घरों से नहीं निकले।

उधर, इतनी गर्मी में बिजली विभाग पस्त है । बिजली विभाग के द्वारा लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र, बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र सहित जिले के अन्य जगहों पर बिजली में भारी कटौती है कुछ देर के लिए बिजली आने के बाद बिजली कट जा रही है जिससे लोग त्रस्त हो गए हैं।
बरबीघा शहरी क्षेत्र की बिजली की बदहाली से लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है। पिछले 1 महीने से बरबीघा की बिजली व्यवस्था भारी बदहाल है और ऐसे में भीषण गर्मी में लोग झुलस रहे हैं।
उधर, बिजली को लेकर शेखपुरा के कार्यपालक अभियंता आनंद प्रकाश की मानें तो बिजली का ओवरलोड हो गया है। 30 मेगा वाट की खपत से बढ़कर 65 मेगा वाट की खपत हो रही है। इस लोड की वजह से बिजली बहाली में परेशानी हो रही है। उधर, बच्चों के स्कूल को खोले जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रभारी जिला पदाधिकारी को स्कूलों में छुट्टी के लिए पत्र निकालने के लिए विभाग के द्वारा संचिका को बढ़ाया गया है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!