
Sheikhpura : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विकास योजनाओं की समीक्षा की

शेखपुरा: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विकास योजनाओं की समीक्षा की
शेखपुरा
शनिवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलान्तर्गत 571 सार्वजनिक जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना था, जिसे शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। 72 चिन्हित सार्वजनिक कुओं को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। 249 सार्वजनिक तालाब/पोखरों में से 246 का जीर्णोद्वार कराया जा चुका है। 356 सार्वजनिक कुओं में से 329 का जीर्णोद्वार कराया गया है। जिले में 1248 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है। जबकि 329 सार्वजनिक कुओं के किनारे भी सोख्ता का निर्माण कराया गया है।
6240 स्वयं सहायता समूह का गठन
जीविका द्वारा अबतक कुल 6240 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। जिसमें 73017 लोग जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहें है। 435 ग्राम संगठनों एवं 12 संकुल संगठन बनाया जा चुका है। अबतक कृषि योजना से 37263 पशुपालन से 14465 गैर कृषि योजना से 21935 ग्रामीण युवाओ का कौशल विकास 441 परिवार जुड़ चुके है।
625000 मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य

मनरेगा अंतर्गत जिले में 625000 मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि अबतक 274089 मानव दिवस सृजन किया गया है। जिले में मनरेगा अंतर्गत कुल लाभुकों की संख्या-60689 है जिसमें 59271 (97.66 प्रतिशत) का आधार का अच्छादन किया जा चुका है। सभी मनरेगा पीओ को सही से कार्य करने का सख्त निदेश दिया गया।
जल-जीवन हरियाली योजना एवं इंद्रिरा आवास की प्रगति पर संतोष व्यक्त की गई परंतु नसीहत दी गई की हमें गरीबों के प्रति ममता का भाव रखना चाहिए। सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करें। शेखोपुरसराय एवं बरबीघा के मनरेगा पीओं को सख्त निदेश दिया गया है कि सभी योग्य जाॅबकार्डधारियों रोजगार उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा-सह-जिला गोपनीय प्रभारी शेखपुरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शेखपुरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी शेखपुरा के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!