• Friday, 10 January 2025
शेखपुरा: टेट्रा पैक में शराब तस्करी का पर्दाफाश, धर्मेंद्र चौधरी गिरफ्तार

शेखपुरा: टेट्रा पैक में शराब तस्करी का पर्दाफाश, धर्मेंद्र चौधरी गिरफ्तार

DSKSITI - Small

शेखपुरा: टेट्रा पैक में शराब तस्करी का पर्दाफाश, धर्मेंद्र चौधरी गिरफ्तार

 

शेखपुरा:

 

टेट्रा पैक में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। संगतपर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धर्मेंद्र चौधरी, पिता सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में 07.95 लीटर रॉयल स्टैग और ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुई।

 

उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र चौधरी अपने घर के पास से ही इस अवैध शराब की बिक्री करता था। टेट्रा पैक में शराब की तस्करी इन दिनों तस्करों के लिए एक आम तरीका बन गया है, जिससे वे कानून की नजरों से बचने की कोशिश करते हैं।

 

इस प्रकार की तस्करी न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज में भी अपराध को बढ़ावा देती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और व्यवस्था बनी रहे।

DSKSITI - Large

 

(रिपोर्ट: शेखपुरा संवाददाता)

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From