शेखपुरा: टाटी नरसंहार में आठ लोगों की हुई थी हत्या, बरसी पर दिवंगत को दी श्रद्धांजलि
शेखपुरा: टाटी नरसंहार में आठ लोगों की हुई थी हत्या, बरसी पर दिवंगत को दी श्रद्धांजलि
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में राजनीतिक भूचाल लाने वाले चर्चित टाटी नरसंहार की बरसी गुरुवार को मनाई गई। इस नरसंहार में 26 दिसंबर 2001 को आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को शेखपुरा के राजनीतिक इतिहास में एक अहम मोड़ माना जाता है।
इस मौके पर शेखपुरा के बुधौली बाइपास स्थित काशी नाथ पेट्रोल पंप स्थित प्रतिमा स्थली पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग इन कार्यक्रमों में शामिल हुए और नरसंहार में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोलियों से भून कर हुई थी हत्या
26 दिसंबर 2001 को शेखपुरा के टाटी पुल पर दिनदहाड़े आठ लोगों की बेरहमी से गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतकों में तत्कालीन जनता दल के जिलाध्यक्ष पहलवान काशीनाथ यादव और जिला परिषद के निर्वाचित पार्षद अनिल महतो भी शामिल थे। इस हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बुधौली बाइपास स्थित समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष पहलवान लट्टू यादव, रालोसपा नेता शमबील हैदर, प्रोफेसर राजेंद्र यादव और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!