 
                        
        शेखपुरा: एक साल में 1926 शराबी की गिरफ्तारी तब भी बाज नहीं आ रहे लोग
 
            
                शेखपुरा: एक साल में 1926 शराबी की गिरफ्तारी तब भी बाज नहीं आ रहे लोग 
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में शराबियों और शराब के तस्करों पर नकेल कसने के अभियान में उत्पाद विभाग की टीम भी लगी हुई है। टीम के द्वारा जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग एवं शराब पीने की आशंका में मुंह में  मशीन लगाकर शराब की जांच करने का अभियान चलाया जाता है। इस पूरे अभियान के क्रम में कई बार शराब के साथ लोगों को पकड़ा गया है। शराबी को भी पकड़ कर जेल भेजा गया है। इसके बाद भी शराब पीने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। लगातार लोग सारे शराब के नशे में झूलते हुए देखे जाते हैं। बारात में भी अब खुलेआम शराब पीकर झूमते लोग दिखने लगे है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिले में पिछले वर्ष 1926 शराब पीने वालों की गिरफ्तारी हुई। इनमें से 93 लोगों को दूसरी बार शराब पीने में पकड़ा गया और जेल भेजा गया । वहीं 747 शराब बेचने वालों को भी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया और जेल भेजने का काम किया गया। बताया कि जिले में 2901 लीटर देसी और 270 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। 7731 क्विंटल जावा महुआ को बर्बाद किया गया । 14 वाहन भी पकड़े गए।
इस वर्ष शेखपुरा जिले में 60 शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी हुई। जबकि पीने वाले 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 22 लोग दूसरी बार शराब पीने के मामले में पकड़े गए हैं। इस वर्ष 272 लीटर देसी और 18 लीटर विदेशी शराब की बरामद की हुई। 441 क्विंटल जावा को बर्बाद किया गया।

---
वर्ष 2023
कुल शराबी गिरफतार 1926
दूसरी बार पकड़े गए शराबी 93
गिरफ्तार शराब तस्कर 747
                    जब्त विदेशी शराब 270
जब्त देसी शराब 2901
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                बरामद जावा महुआ 7731
बरामद वाहन 14
---
वर्ष 2024 में फरवरी 22 तक
कुल शराबी गिरफतार 185
दूसरी बार पकड़े गए शराबी 22
गिरफ्तार शराब तस्कर 60
जब्त विदेशी शराब 18
जब्त देसी शराब 272
बरामद जावा महुआ 441
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            