
शेखोपुरसराय।
ग्रामीणों ने नाबालिग प्रेमी युगल को पकड़ कर जबरन शादी करा दी। प्रेमी युगल स्कूल कैंपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी कुछ लोगों की नजर पड़ी और उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। मामला प्रेम का सामने आने पर युवकों ने गांव वालों के सहयोग से प्रेमी युगल को जबरन शादी करा दी।
यह अंतरजातीय शादी शेखूपुरसराय मध्य विद्यालय प्रांगण में स्थित मंदिर में कराई गई। मिली सूचना के अनुसार बरबीघा थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव निवासी युवक तथा नवादा जिले के कौवाकोल थाना के जोगाबीघा गांव निवासी युवती अहले सुबह शेखूपुरसराय मध्य विद्यालय में देखे गए।
युवकों ने जब पूछताछ की तो मामला प्रेम का सामने आया और फिर गांव के लोग जुट कर दोनों की मंदिर में विधिवत शादी करा दी। यह शादी थाना से कुछ ही दूरी पर संपन्न कराई गई। हलाकि नाबालिग युवक युवतियों की शादी कराए जाने की सूचना भी स्थानीय पुलिस को दी गई पर पुलिस की तरफ से कोई पहल नहीं दिखा।