 
                        
        ड्रोन की नजर से देखिए छठ की छटा, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु शेखपुरा
 
            
                ड्रोन की नजर से देखिए छठ की छटा, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु
शेखपुरा
आस्था के महापर्व छठ अनुष्ठान के अवसर पर शेखपुरा जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ गीत गाते हुए छठ घाट पर पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

भगवान भास्कर के इस उपासना के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा जहां उपासना और अनुष्ठान किया गया वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़कों की सफाई, छठ घाट की सफाई, फल वितरण इत्यादि का कार्य भी किया गया।
जिला मुख्यालय के रतोईया और अरघोती सहित कई घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
 
                                
                                
                                                हसनगंज रेलवे स्टेशन के पास भी श्रद्धालु की भीड़ रही। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत भीड़ नियंत्रण के लिए मजिस्ट्रेट के द्वारा लगातार सक्रियता देखी गई । वहीं पुलिस की भी सक्रियता रही। जिला प्रशासन के निर्देश पर घाटों पर ड्रोन से भी निगरानी की गई । विभिन्न घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।
बरबीघा नगर के मलती सूर्य मंदिर में भी भारी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यह सूर्य मंदिर काफी पुराना है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। बरबीघा के तेउस सूर्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जबकि नीमी गांव के सूर्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही और लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। यहां जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी भी उपासना की। शेखपुरा ने पूर्व सभापति कुमकुम भारती और उनके पति सूर्य उपासना करते देखे गए। बरबीघा के नरसिंहपुर में पूर्व सभापति रोशन कुमार सपरिवार सूर्य की पूजा अर्चना की।
शेखपुरा प्रखंड के हथियामा गांव में बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार उनके भाई सत्यजीत ने घाट पर फल का वितरण किया और छठवर्ती के उपासना में पूजा अर्चना भीगी।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            