 
                        
        विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, सरकारी स्कूल के बच्चे दिखाएगें जलवा
 
            
                 विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, सरकारी स्कूल के बच्चों दिखाएगें जलवा
शेखपुरा
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को इन्डोर स्टेडियम शेखपुरा में किया गया। इसके मुख्य अतिथि D.D.C सत्येन्द्र प्रसाद शेखपुरा एवं A.D.M सत्यप्रकाश शर्मा शेखपुरा थे। साथ में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा, डॉ प्रमोद कुमार चौधरी , खेल प्रभारी राकेश कुमार, गौरव कुमार, खेल संघ के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे।

सभी उपस्थित लोगों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल के द्वारा बुके एवं मोमेंटो देकर किया गया। बड़े ही रोचक अंदाज में गाजा बाजा के साथ समाहरणालय मुख्य द्वार से सम्मानित अतिथि को आयोजन स्थल तक लाया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा बैडमिंटन खेल कर साथ ही कराटे एवं ताइकांडो के खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल प्रारंभ किया गया। रग्बी एवं फुटबॉल का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल के द्वारा एसकेआर कॉलेज मैदान बरबीघा में किया गया। यह प्रतियोगिता चार दिवसीय है  जो 15/12/2021 से 18 /12/2021 तक चलेगा । कल दिनांक 16 12 2021 को खो खो, एथलेटिक कुश्ती एवं दिनांक 17/ 12/2021, क्रिकेट वॉलीबॉल 18/12/ 2021 को कबड्डी का प्रतियोगिता के साथ इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह किया जाएगा।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            