• Thursday, 13 March 2025
सड़क हादसे में स्कूल बस चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सड़क हादसे में स्कूल बस चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

stmarysbarbigha.edu.in/

सड़क हादसे में स्कूल बस चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

शेखपुरा।

 

 गुरुवार सुबह शहरी क्षेत्र के बरबीघा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में निजी विद्यालय के बस चालक गणेश झा (55) की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। मृतक सदर प्रखंड के पैन गांव के निवासी थे।  

 

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर

 

 

ग्रामीण अजय कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने बताया कि गणेश झा अपने विद्यालय के वाहन को चलाने के लिए बाइक से शेखपुरा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।  

 

सूचना मिलने पर पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को शेखपुरा लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।  

 

DSKSITI - Large

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश झा ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जिनकी कमाई से घर का भरण-पोषण होता था। उनके निधन से परिवार पर संकट आ गया है।  

 

सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

 

इस घटना के बाद सदर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगा। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें घायल को जमीन पर पड़ा देखा गया। इस पर अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि जब घायल को अस्पताल लाया गया था, तब इलाज कर रहे कर्मी मौजूद थे। हालत बिगड़ने पर वे अचानक छटपटाने लगे और बेड से गिर गए। इसके बाद उन्हें दोबारा बेड पर लिटाकर प्राथमिक उपचार कर पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने लापरवाही की बात से इनकार किया और बताया कि वे खुद पूरे इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like