 
                        
        शराबबंदी में क्यों बिक रही शराब, पूछने पे मुँह ताकने लगे अधिकारी
 
            
                शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में मद्य-निषेध पर समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिए कि शराब बिक्री और सेवन की सूचना क्यों मिल रही है। बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू है। इसका अवैध व्यापार करने वालों पर तत्काल विधि-सम्मत् कार्रवाई करना सुनिश्ति करें।


 
                                
                                
                                                देशी शराब बनाने वालों को रोक-थाम के लिए औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। विदेशी शराब जिले में कहाॅ से कैसे प्राप्त हो रहा है।पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिए कि देशी शराब बनाने वाले टोले/मुहल्ले में औचक छापामारी कर उसके सारे समानों को नष्ट कर दें एवं ऐसा दुःसाहस करने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करें। उत्पाद अधीक्षक शेखपुरा ने बताया कि 01 अप्रैल 2016 से 31 दिसम्बर 2019 तक उत्पाद विभाग के द्वारा 4723 छापामारी कर 656 गिरफ्तारी की गई है। इस अवधि में 3916 लीटर देशी चुलाई गई शराब एवं 5118 लीटर विदेशी शराब कुल 9034 लीटर शराब जब्त किया गया है जिसमें से 8164 लीटर शराब को विनिष्ट कर दिया गया है। इस अवधि में 18 वाहनों को जब्त किया गया है जिसमें से 06 वाहनों को राजसात किया गया है। इस अवधि में कुल 692 वाद दायर किए गये है। इसमें से 666 पर अभियोग पत्र का निष्पादन कर दिया गया है। 15 वादों को स्पीडी ट्रायल किया गया है। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बिहार समाचार पत्रिका एवं माननीय मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश वितरित किया गया। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ-साथ सभी कार्यालय के प्रधान उपस्थित थें।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            