
राज्य स्तरीय खेलकूद में संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थियों का जलवा

राज्य स्तरीय खेलकूद में संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थियों का जलवा
बरबीघा - कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय विद्यालय खो-खो खेल प्रतियोगिता 2023-2024 के अंडर-14 आयु वर्ग में शेखपुरा जिला के बालक एवं बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन।
मालूम हो कि पश्चिम चंपारण में आयोजित बालिका खो-खो प्रतियोगिता एवं लखीसराय में आयोजित बालक खो-खो प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की ओर से खेलते हुए संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसकी वजह से शेखपुरा बालिका खो-खो टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और सहरसा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज रहे जिसमें संत मेरिस के अनमोल कुमारी ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कैंप के लिए जगह बनाई वहीं बालक टीम ने भी पहला मैच कटिहार तथा दूसरा मैच मेजबान टीम लखीसराय को पराजित करके सुपर 8 तक का सफर तय किया । बालक टीम में भी सर्वाधिक खिलाड़ी संत मेरिस इंग्लिश इंग्लिश स्कूल बरबीघा के थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से विद्यालय के दो छात्र साकेत कुमार तथा आदित्या राज का चयन नेशनल काम के लिए किया गया है नेशनल कैंप के ट्रायल के बाद इन सभी चयनित खिलाड़ियों का बिहार टीम के लिए सिलेक्शन किया जाएगा और यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इस शानदार सफलता को लेकर संस्थान में उल्लास का माहौल है संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे एवं निर्देशिका दीप्ति केएस ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की तथा संस्थान के प्रशिक्षक शरद कुमार राजीव रंजन कुमार एवं किरण कुमारी का आभार जताया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!