 
                        
        साई पब्लिक स्कूल का श्री सत्यनारायण स्वामी जी की पूजा के साथ हुआ शुभारंभ
 
            
                शेखोपुरसराय
“साईं धाम” ग्राम ओनामा में स्थित साई पब्लिक स्कूल में श्री सत्यनारायण स्वामी जी की भव्य पूजा का आयोजन किया गया। अतिथि के रुप में बरबीघा एवं शेखपुरा के विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद रहे। साई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि साई पब्लिक स्कूल, CBSE नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त  है एवं इसका Affiliation No.330995 हैं।

इसके अंतर्गत वर्ग नर्सरी से दशम तक वर्ग संचालित किया जाएगा, जिसकी नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। साई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि साई पब्लिक स्कूल बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा। श्री सत्यनारायण स्वामी की पूजा-अर्चना के साथ विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका आनंद प्रांगण में उपस्थित छात्रों एवं उसके अभिभावको ने लिया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद महाप्रसाद का वितरण एवं भोज का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में साई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति रही।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            