• Wednesday, 15 January 2025
राज्य-स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संत मेरिस स्कूल के साहिल एवं हर्ष ने झटके कांस्य पदक।

राज्य-स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संत मेरिस स्कूल के साहिल एवं हर्ष ने झटके कांस्य पदक।

DSKSITI - Small

राज्य-स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संत मेरिस स्कूल के साहिल एवं हर्ष ने झटके कांस्य पदक।

 

बरबीघा 

 

 कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

 

 राज्य-स्तरीय विद्यालय बालक ताइक्वांडो अंडर - 14, 17 एवं 19 खेल प्रतियोगिता में संत मेरिस स्कूल के छात्र ने बेहतर प्रदर्शन किया।

 

इसमें साहिल रजक 41 किलोग्राम वजन कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी मुजफ्फरपुर को हराकर कांस्य पदक जीता वही हर्ष कुमार 68 किलोग्राम वजन कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंद्वी सारण को हराकर कांस्य पदक जीतकर शेखपुरा जिला को गौरवान्वित करने का काम किया।

DSKSITI - Large

 

 इस मौके पर प्रशिक्षक किरण कुमारी मौजूद थी। संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निर्देशिका दीप्ति केएस, खेल प्रशिक्षक शरद कुमार राजीव रंजन कुमार ने साहिल एवं हर्ष को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like