• Monday, 01 September 2025
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता और शहीदों के याद में लगाए बैनर

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता और शहीदों के याद में लगाए बैनर

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और गलवान घाटी के झड़प में शहीद हुए वीर जवानों के याद में गिरिहिंडा चौक पर बैनर लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अभाविप के आकाश कश्यप ने बताया कि “शेखपुरा के युवाओं का सुशांत सिंह राजपूत से लगाव था असामान्य परिस्थितियों और नई जगह पर अपनी अलग पहचान बनाना और ऊंचे मुकाम पर पहुंचना साथ ही वह बिहार कि पावन भूमि पर जन्मे इसलिए यहां के युवा उन्हें आदर्श मानते थे और उनकी कमी अभी तक महसूस कर रहे है।

DSKSITI - Large

साथ ही सीमा पर शहीद हुए हमारे वीर जवान का स्थान हम भगवान के समकक्ष मानते है। एक भगवान जो हमें बनाते है और दूसरे हमारे जवान जो हमारी जान और हमारे भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर असामान्य परस्थितियों में भी अपनी जान की बाज़ी लगा कर हमारी हिफाज़त करते है। ऐसे वीर सैनिकों और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत याद में चौराहे पर बैनर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।” इस मौके पर राहुल राज, अंकित चौधरी, साहिल कश्यप, सौरव चौधरी, अजय,विजय, अंशु, रवि मोनू,शेरू,प्रशांत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From