• Monday, 21 April 2025
भागलपुर DIG बनने पे यहां के लोगों में खुशी की लहर

भागलपुर DIG बनने पे यहां के लोगों में खुशी की लहर

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

सुजीत कुमार के भागलपुर प्रक्षेत्र (पूर्वी) के डीआईजी बनाए जाने पर लोगों में खुशी है। इस अवसर पर उनके आवास पर मिठाई का भी वितरण किया गया और लोगों ने उनके पिता को खूब बधाई दी।

मौके पर मौजूद उनके पिता एवं सेवानिवृत्त विद्युत विभाग के पदाधिकारी जय मंगल सिंह ने बताया कि उनके पुत्र सुजीत कुमार को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी बनाया गया है। इससे उनके साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासियों में काफी खुशी और हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।

इस अवसर पर महावीर मेडिकल स्टोर के संचालक विवेक कुमार उर्फ लाला, भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ता राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है । बता दें कि सुजीत कुमार बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक के निवासी हैं और वे मूलनिवासी शेखपुरा जिले के पैन गांव के हैं।

उनके पिता ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा सुजीत कुमार के द्वारा बरबीघा में ही की गई है और उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अलग-अलग जगहों पर तय कर आईपीएस की परीक्षा पास की और आज उन्हें यह स्थान हासिल हुआ है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From