
RSS ने 7 दिनों तक चलाया आवासीय प्रशिक्षण, दिया यह संदेश

RSS ने 7 दिनों तक चलाया आवासीय प्रशिक्षण, दिया यह संदेश
शेखपुरा
शेखपुरा में RSS के द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का नगर परिषद क्षेत्र के हसनगंज रोड स्थित एक निजी विद्यालय में संचालन हुआ। 7 दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण में 14 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर और युवा की भागीदारी रही। बड़ी संख्या में 7 दिनों तक युवाओं और किशोरों को आर एस एस की विचारधारा के बारे में अवगत कराया गया।
7 दिनों तक इस प्रशिक्षण शिविर में आर एस एस के कई शिक्षकों के द्वारा विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया। सुबह में योग और व्यायाम के साथ-साथ शाखा लगाने की भी जानकारी दी गई।
इस संबंध में शेखपुरा जिला सह कार्यवाह अभय कुमार बताते हैं कि प्रशिक्षण शिविर में सुबह में शाखा लगी। जिसमें योग व्यायाम के साथ-साथ कराटे और लाठी चलाना भी सिखाया गया। साथ ही साथ खेलकूद भी हुआ। जिसके बाद फिर स्नान इत्यादि के बाद बौद्धिक वर्ग का संचालन हुआ जिसमें महापुरुषों के बारे में प्रशिक्षण लेने वालों को बताया और देश और राष्ट्रभक्ति की भावना से उसे जागृत किया। साथ ही साथ प्रशिक्षण शिविर में हिंदू धर्म, सनातन धर्म की विशेषता और सभी को साथ लेकर समाज को जोड़ने के बारे में भी बताया जाता है।
प्रशिक्षण शिविर में कई अतिथियों का आगमन हुआ वहीं इसका समापन रविवार को किया गया। समापन में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा के चिकित्सक डॉ आनंद कुमार की भागीदारी रही। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खूबियों के बारे में बताया और कहा कि समाज के सभी तरह की परेशानियों में स्वयं सेवक आगे बढ़कर लोगों की मदद करते हैं।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के साथ-साथ सह जिला संघचालक राधेश्याम बरनवाल भी उपस्थित हुए और उन्होंने किशोर और युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए जुटने की अपील की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अनिकेत के द्वारा प्रशिक्षण लेने वालों को व्यक्तित्व के निर्माण के विषय में गंभीरता से बताया गया और कहा गया कि स्वयं की इच्छा के बिना किसी भेदभाव से एक अच्छे समाज और राष्ट्र के निर्माण में हमें महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!