
स्वर्णकार से की रोड रोबरी और फिर उसी जगह सुबह में आ गया लुटेरा और हो गया कांड

स्वर्णकार से की रोड रोबरी और फिर उसी जगह सुबह में आ गया लुटेरा और हो गया कांड
शेखपुरा
शेखपुरा में लुटेरों का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है बरबीघा में बंधन बैंक कर्मी मंटू कुमार से लूट का उद्वेदन अभी नहीं हुआ था कि अरियरी थाना क्षेत्र में भी लूट की एक बड़ी घटना हो गई। हालांकि इस लूट की घटना में एक नया मामला भी जुड़ गया है। इस मामले में लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया और मॉब लिंचिंग कर दी गई । बाद में पुलिस के हवाले किया गया।
शेखपुरा में भीड़ ने लुटेरों को पीटा pic.twitter.com/t8nHtG2Awf
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) June 25, 2024
पूरा मामला अरियरी में जेवर दुकान चलाने वाले बेलकुंडी गांव निवासी भोला वर्मा से जुड़ा हुआ है । सोमवार की देर शाम भोला वर्मा अपने दुकान को बंद कर कुछ जेवर और नगद राशि लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे।

तभी कैमरा पुलिया के पास एक बाइक पर तीन लुटेरे घात लगाए हुए थे। भोला वर्मा के बाइक में उनके द्वारा टक्कर मार दिया गया। इसके बाद पिस्टल के बट से मारपीट कर बैग छीन लिया गया ।
इसमें डेढ़ लाख रुपए नगद और जेवर की लूट हुई । भोला वर्मा भी घर चले गए। उधर, लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे का पिस्टल का एक मैग्जीन घटनास्थल पर गिर गया । अगले दिन मंगलवार को उस मैगजीन को खोजने के लिए लुटेरा आया। वहीं गांव वालों को भी इसकी भनक थी।
मैग्जीन को गांव के लोग वहीं पर छुपा कर रखे हुए थे । जैसे ही लुटेरा मैग्जीन को खोजने के लिए सुबह में आया । गांव के लोगों ने लुटेरों को पकड़ लिया।
हालांकि दो लुटेरा बाइक पर भागने में सफल रहा। जबकि एक लुटेरा जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरडीह गांव निवासी संजय यादव के पुत्र मिथलेश यादव को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करते हुए सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस कार्यवाही कर रही है।




शेखपुरा में भीड़ ने लुटेरों को पीटा pic.twitter.com/t8nHtG2Awf
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) June 25, 2024
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!