 
                        
        अमीर लोग भी ले रहे थे पीएम किसान का लाभ, अब वसूला जाएगा पैसा, आधार कार्ड से पकड़ में आया मामला
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में अमीर लोग भी प्रधानमंत्री के किसान योजना का लाभ ले रहे थे और उनके खाते पर कई बार पैसा भी गया। प्रधानमंत्री ने गरीब किसानों को लाभ देने के लिए किसान सम्मान योजना की शुरुआत की परंतु इस किसान सम्मान योजना का लाभ अमीर किसान भी लेने लगे परंतु इस मामले को पकड़ लिया गया।
आधार कार्ड के आधार से इस मामले का खुलासा हुआ और इनकम टैक्स देने वाले लोगों को पकड़ लिया गया। जो लोग इनकम टैक्स देते हैं उनको किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलना है। परंतु ऐसे 250 लोग शेखपुरा जिला में पकड़े गए जो किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे थे। उन लोगों से 15 लाख रुपए की वसूली विभाग करने की तैयारी में जुट गया है।
 
                                
                                
                                                बताया गया है कि किसान योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग के मिलीभगत से ऐसे संपन्न किसानों को भी यह लाभ दिया जा रहा था उनके खाते पर प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए आ रहे थे परंतु यह मामला पकड़ में आने पर उनके खाते में गए पैसे की रिकवरी की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग तैयारी कर रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले ऐसे किसानों से 15 लाख रुपए की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
पैसा वापस नहीं करने पर FIR
पैसा वापस नहीं करने पर ऐसी किसानों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस तरह का लाभ लेने वालों में कई लोग बड़े ठेकेदार हैं तो कुछ पेट्रोल पंप के मालिक भी बताए जा रहे हैं। पत्थर व्यवसाई से लेकर पंचायत के मुखिया तक भी किसान सम्मान का लाभ ले रहे थे। इनकम टैक्स देने वाले ऐसे लोगों का खुलासा आधार कार्ड के माध्यम से हुआ है। इनकम टैक्स में भी आधार कार्ड दिया गया था और किसान सम्मान में भी आधार कार्ड दिया गया था। दोनों को मिलाने पर यह मामला का खुलासा हो गया। अब उनके खाते से पैसा वापस लिया जाएगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            