• Friday, 17 October 2025
शेखपुरा में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, 2300 रुपये प्रति क्विंटल है सरकारी कीमत

शेखपुरा में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, 2300 रुपये प्रति क्विंटल है सरकारी कीमत

Vikas

शेखपुरा में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, 2300 रुपये प्रति क्विंटल है सरकारी कीमत

 

शेखपुरा, 28 दिसंबर 2024:

 

 

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

 

जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुसार, धान अधिप्राप्ति के लिए 7376 किसानों ने आवेदन किया है। इस वर्ष शेखपुरा जिले का धान अधिप्राप्ति लक्ष्य 37420 मीट्रिक टन है।

 

 किसानों से धान खरीद का कार्य पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर जारी है। फिलहाल, 1043 किसानों से धान की खरीद हो चुकी है। विभाग ने पैक्स और व्यापार मंडलों में 20 प्रतिशत केडिट उपलब्ध कराया है, जिसे जिला पदाधिकारी ने 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्देश दिया है।

 

बैठक में यह भी बताया गया कि चावल का पहला लॉट तैयार कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी पैक्स और व्यापार मंडलों को निर्देश दिया कि वे केडिट के अनुसार धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करें और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतें। लापरवाही की स्थिति में संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

DSKSITI - Large

 

धान विक्रय प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाने के लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर पहले से समय और दिनांक चुनने की सुविधा प्रदान की गई है। इससे किसानों का समय बचेगा और पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी।

 

जिला पदाधिकारी ने वरीय उपसमाहर्ता (धान अधिप्राप्ति) को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करें और प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति की प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करें।

 

इस बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, वरीय उपसमाहर्ता-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, और सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like