• Wednesday, 22 January 2025
राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने लहराया परचम

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने लहराया परचम

stmarysbarbigha.edu.in/

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने लहराया परचम

 

शेखपुरा:

केरल के अलपुजा में 16 से 19 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में बिहार समेत देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया।

 

रानी ने इस प्रतियोगिता में बिहार के लिए कुल 7 पदक में से 4 पदक अपने नाम किए। उन्होंने 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपने कौशल का परिचय दिया। रानी शेखपुरा के हुसैनबाद गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री हैं और शेखपुरा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।

 

DSKSITI - Large

रानी की इस सफलता पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी। बिहार के खिलाड़ियों के प्रबंधक राजेश पटेल ने भी रानी की इस उपलब्धि पर नेशनल ड्रैगन बोट एसोसिएशन की ओर से बधाई दी। रानी ने बताया कि वह सोमवार को टीम के साथ केरल से पटना के लिए रवाना होंगी और बुधवार को अपने गांव हुसैनबाद पहुंचेंगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like