 
                        
        सभी धर्मों के धर्मगुरुओं बुलाकर समझाई गयी यह महत्वपूर्ण बात..
 
            
                शेखपुरा
सोमवार को उपविकास आयुक्त के अध्यक्षता में श्री कृष्ण सभागार में माताओं एवं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी धर्मों के धर्मगुरुओं का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया ।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आकांक्षी जिला परियोजना अंतर्गत चलाये जा रहे स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित मानदंडों के सुधार एवं योजनाओं का लाभ सभी वर्गों, धर्मों ,जातियों के महिलाओं एवं शिशुओं को मिल सके इस हेतु यह एक तरह का जिले मे प्रथम आयोजन है ।

इसका आयोजन नीति आयोग की तकनीकी सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि सुशील कुमार द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित विषयों जैसे गर्भावस्था के दौरान शिघ्र पंजीयन, संस्थागत प्रसव, प्रसवोपरांत एक घंटे के अंदर स्तनपान और छह माह तक केवल स्तनपान, बच्चों मे टीकाकरण,कम उम्र में शादी और किशोरावस्था मे गर्भधारण एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि योजनाओं की विषय गत चर्चा की गई ।इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार ने बताया कि पूर्व में ऐसा आयोजन राज्य स्तर पर किया गय था और परिणाम स्वरूप जिले मे कुछ मानकों मे सुधार भी आपसी सहयोग से देखा जा रहा है कारण स्वरुप एम आर प्रतिरक्षण मे राज्य मे प्रथम स्थान पर रहा ।आगे इसको शेखपुरा जिले मे जनआंदोलन के रुप मे परिवर्तित करना है ताकि जिले मे प्रत्येक माॅ एवं शिशु को स्वस्थ एवं पोषित किया जा सके साथ हि सभी मानकों पर जिले को शीर्ष पर लाया जा सके ।

इस अवसर पर सभी प्रखंडों से आये हुये सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, अपर समाहर्ता श्री सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता लोक शिकायत ,सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुरारी प्र सिंह ,डी पी एम स्वास्थ्य , डी पी एम जिविका ,जिले मे कार्यरत सभी सहयोगी संस्था केयर ,युनिसेफ ,वल्ड बैंक आदि के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            