• Saturday, 23 November 2024
Facebook पे फोटो डाल शराबबंदी का उड़ाया मखौल, होली में खूब बिके शराब

Facebook पे फोटो डाल शराबबंदी का उड़ाया मखौल, होली में खूब बिके शराब

DSKSITI - Small

Facebook पे फोटो डाल शराबबंदी का उड़ाया मखौल, होली में खूब बिके शराब

न्यूज डेस्क

बिहार में भले ही शराबबंदी हो और पुलिस के द्वारा शराब बंदी के अनुपालन को लेकर सख्ती की गई हो परंतु शराब पीने वाले कभी बाज नहीं आ रहे। होली पर शराब की बिक्री भी जमकर हुई और होली गाने वाले टीम में शराबी भी देखे गए।


आलम यह रहा कि मुंह मांगी कीमत पर विदेशी शराब की बिक्री होती रही। बताया जाता है कि पंद्रह सौ तक में शराब की बिक्री की गई। शराब की बिक्री धड़ल्ले से होने को लेकर लोगों ने शराब का सेवन किया। खुलेआम शराब के सेवन से लोग बचते रहे वहीं सार्वजनिक स्थानों पर छुपकर शराब पीने की बात सामने आती रही।

https://www.facebook.com/100057011416889/posts/216716840238695/?app=fbl

सरकारी भवनों, स्कूलों इत्यादि जगहों पर शराब पीने वाले लोग जुटे और वहां शराब का सेवन किया। कई घरों में भी छुपकर लोगों ने शराब का सेवन किया और होली गाने वाले टीम में भी शराबी नजर आए। एक तरफ जहां पुलिस की सख्ती रही तो दूसरी तरफ शराब पीने वालों का मनोबल भी मजबूत रहा।

सोशल मीडिया पर भी फोटो डालने से नहीं डर रहे लोग

DSKSITI - Large

शराबबंदी में बिहार में सोशल मीडिया पर भी फोटो डालने का दुस्साहस शराब पीने वाले लोग कर रहे हैं । ऐसे कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें लोग शराब पीने अथवा शराब के बोतलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर शराबबंदी का माखौल उड़ा रहे हैं। हालांकि वैसे लोगों पर पुलिस की नजर भी है। पुलिस के अनुसार ऐसे लोगों को भी अगर चिन्हित किया गया तो शराब के नियमानुसार जेल भेजने की तैयारी हो सकती है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From