• Sunday, 31 August 2025
पुष्पा पार्ट 2 : डीजल टैंकलोरी से कैसे निकलने लगी विदेशी शराब, गजब

पुष्पा पार्ट 2 : डीजल टैंकलोरी से कैसे निकलने लगी विदेशी शराब, गजब

stmarysbarbigha.edu.in/

पुष्पा पार्ट 2 : डीजल टैंकलोरी से कैसे निकलने लगी विदेशी शराब, गजब

 

शेखोपुरसराय।

बीती देर रात्रि स्थानीय थाना पुलिस ने बरबीघा - वारिसलीगंज मुख्य सड़क पर भेड़िया पुल के समीप चेकिंग के दौरान पेट्रोल ढोने वाले एक पिकप टेंकलोरी से 84 कार्टन विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है।चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान नवादा जिले के शाहपुर की ओर से आ रहे वाहन के चालक को टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किए जाने के बाद वाहन से कूदकर चालक निकल भागा। 

 

 

जबकि वाहन की तलाशी लेने पर टेंकलॉरी के अंदर डीजल और पेट्रोल होने के बजाय 84 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। थाना अध्यक्ष ने बताया कि टेंकलोरी में कुल 15 सौ 53 बोतल इंपीरियल ब्लू ब्रांड का शराब बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जब्त पिकप टैंकलॉरी राज्य के पूर्णिया जिला से निबंधित बताया गया है।

 

 

उन्होंने कहा कि जब्त वाहन के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। इस संबंध में एक प्राथमिकी वाहन मालिक के विरुद्ध दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरों में विदेशी शराब की बड़ी खेप झारखंड से शेखपुरा की ओर लाई जा रही थी।

DSKSITI - Large

 

Video नीचे जाने पर उपलब्ध है

👇👇👇👇👇

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji