• Sunday, 24 November 2024
“हेलमेट लगाइल” गाना Youtube पर वायरल

“हेलमेट लगाइल” गाना Youtube पर वायरल

DSKSITI - Small

पटना

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान जरूरी कामों से निकलने वालों के लिए हेलमेट एवं मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया था. जिसके बाद लोगों ने बिना हेलमेट के सिर्फ मास्क लगाकर घरों से निकलना शुरू कर दिया है.

इस मामले में पुलिस ने लोगों को हियादत दी थी, लेकिन इसके बाद भी बात नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान की कार्रवाई की. तो दूसरी वही लोगों जागरूक करने हेतु मधेपुरा के नवोदित गायक सुनीत साना ने लोक स्टाइल में अपनी आवाज में “हेलमेट लगाइल” गाना गाकर यूट्यूब पर प्रकाशित किया है. जिसे लोग खूब सराह रहे हैं. गाना को आशीष कुमार सत्यार्थी ने शब्द देकर सजाया है तो वहीं सुनीत साना ने अपनी आवाज से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक करने का प्रयास किया है.

DSKSITI - Large

उन्होंने गाने के माध्यम से बताया कि मोटरसाइकिल पर हेलमेट और फोर व्हीलर वाहन पर सीट बेल्ट पहनकर हीं वाहन चलाएं. प्रांगण रंगमंच के बैनर तले सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूकता के लिए उठाए गये इस कदम को लोग खूब सराह रहे हैं. इसमें प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने भी सहयोग किया है.

प्रांगण रंगमंच के सचिव अमित आनंद एवं कार्यक्रम प्रभारी दिलखुश कुमार ने बताया कि यह गाना पूर्व के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर लिखा गया था जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुनीत साना द्वारा गीत गाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया था. बाद में सुनीत साना ने इस गाने को लोक तरीके से गाकर यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित कर दिया है. मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विश एवं संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी ने बताया कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग मिला तो संस्था की ओर से इस गाने को जन ज़न तक पहुंचाया जाएगा.

जिससे लोग सड़क पर निकलने के दौरान अपनी जान की कीमत समझ सकें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे. मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय परमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, खेल प्रभारी अभिषेक सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, कार्यकारी सदस्य अक्षय कुमार सोनू, विक्की विनायक, शालू शुभम, शशिप्रभा जायसवाल, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, नेहा भगत, कविता पूनम सहित सभी लोग इस कदम की सराहना की है.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From