• Sunday, 24 November 2024
डिवाइन लाइट विद्यालय की 26 वीं वर्षगांठ पर गजब का आयोजन, बच्चों ने मचाया धमाल

डिवाइन लाइट विद्यालय की 26 वीं वर्षगांठ पर गजब का आयोजन, बच्चों ने मचाया धमाल

DSKSITI - Small

डिवाइन लाइट विद्यालय की 26 वीं वर्षगांठ पर गजब का आयोजन, बच्चों ने मचाया धमाल

 

बरबीघा

 

रविवार को डिवाइन लाइट विद्यालय ने अपना 26 वा स्थापना वर्षगांठ बड़े ही धूम धाम से मनाया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन,जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह,एसकेआर कॉलेज प्राचार्य नवल किशोर प्रसाद,पूर्व सिविल सर्जन कृष्ण मुरारी सिंह,जी आई पी विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार,उषा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार, पुर्व मुखिया नवीन कुमार, रंजीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार एवं शिक्षक अरविंद मानव विद्यालय के जूनियर शाखा के प्राचार्या किरण सिंह के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया गया।मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने किया।

विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुती के साथ विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य,कविता पाठ,संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।छात्राओं के समूह ने देश के अलग अलग राज्यों के क्षेत्रीय नृत्य लावणी, झूमर,भंगडा सहित अन्य क्षेत्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया।समसामयिक विषयों पर नृत्य नाटिका का भी मंचन किया गया।कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका को लोगों को खूब पसंद किया।वहीं नन्हे बच्चों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से समाज के लिए कई जागरूकता संदेश दिए।हनुमान चालीसा पर नृत्य के माध्यम से राम रावण युद्ध और रावण वध के मंचन के बाद तालियों और जय श्री राम के स्वर से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।अनुमंडल पदाधिकारी एवं मुख्य अथिति के द्वारा लालो पांडे मेधा अवार्ड से विद्यालय के विधार्थी शंकर माधव,अंकित कुमार सहित संचिका कुमारी को सम्मानित किया।

DSKSITI - Large

वहीं विद्यालय के पुरवर्ती छात्र में 67 वी बीपीएससी में सफल रहे छात्र चंदन कुमार, पिछले वर्ष नीट में सफल छात्र दीपक कुमार सहित आशीष रंजन,पंकज कुमार,चंदन कुमार दीपक कुमार के साथ सीबीएससी क्लस्टर में रजत पदक से सम्मानित छात्र छोटू कुमार,रोमनक आनंद राष्ट्रीय जूनियर एथलीट विजेता एवं राष्ट्रीय (पूर्वी क्षेत्र) विजेता बाल वैज्ञानिक सम्यक राज को सम्मानित किया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार,पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम,अरविंद कुमार बरहपुरिया,शांति भूषण सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From