• Wednesday, 07 January 2026
बरबीघा फ्रेंडशिप कप में श्री बाबू टीम का जलवा, खेल भावना और सौहार्द का रहा संगम

बरबीघा फ्रेंडशिप कप में श्री बाबू टीम का जलवा, खेल भावना और सौहार्द का रहा संगम

Vikas

बरबीघा फ्रेंडशिप कप में श्री बाबू टीम का जलवा, खेल भावना और सौहार्द का रहा संगम

 

बरबीघा।

 

एस.के.आर. कॉलेज मैदान में गुरुवार को बरबीघा चौपाल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सोशल मीडिया फ्रेंडशिप कप क्रिकेट प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले के बाद श्री बाबू टीम ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाला बाबू की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की कप्तानी शिक्षक लाल जवाहर ने की। आकाश ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 72 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में रंजन वत्स ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री बाबू टीम ने कप्तान शांति भूषण के नेतृत्व में आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने चार ओवर शेष रहते हुए मात्र दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के नायक अंकुश रहे, जिन्होंने 102 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए अंतिम छक्का जड़कर टीम को यादगार जीत दिलाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

DSKSITI - Large

मैच के दौरान श्री बाबू टीम की ओर से अविनाश कुमार काजू ने उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण करते हुए कई अहम रन बचाए। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद ने सम्मानित किया। बेहतर क्षेत्ररक्षण के लिए आकाश कुमार और शिवम कुमार को मेडल प्रदान किए गए।

 

इस प्रतियोगिता में धर्मवीर कुमार, विकास कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, नीरज सोनी और दीपक कुमार सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में चौपाल के सदस्य अमित लोहानी, अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र, प्रीतम, अजीत कुमार की सक्रिय भूमिका रही। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like