आर्केस्ट्रा के चंगुल में फंसा शेखपुरा का किशोर, ड्रग्स की लत से हालत गंभीर
आर्केस्ट्रा के चंगुल में फंसा शेखपुरा का किशोर, ड्रग्स की लत से हालत गंभीर
शेखपुरा।
आर्केस्ट्रा से जुड़ी युवतियों और नर्तकियों के शोषण की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं, लेकिन शेखपुरा जिले से एक अलग और गंभीर मामला उजागर हुआ है। यहां एक किशोर युवक कथित रूप से आर्केस्ट्रा से जुड़ी नर्तकियों के संपर्क में आकर नशे की गिरफ्त में चला गया और आठ महीने तक घर से लापता रहा।
शेखपुरा नगर के चकदीवान मोहल्ला निवासी बादल नामक किशोर पिछले आठ महीनों से लापता था। परिजनों के अनुसार, जून 2025 में वह अचानक घर से गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद हाल ही में सूचना मिली कि वह बिहारशरीफ के बाहरी इलाके में एक आर्केस्ट्रा से जुड़ी नर्तकियों के समूह के साथ रह रहा है।
परिजनों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कई बार बिहारशरीफ जाकर बादल को वापस लाने का प्रयास किया गया, लेकिन संबंधित समूह के विरोध के कारण सफलता नहीं मिल सकी। अंततः सोमवार को पुलिस की डायल 112 सेवा की मदद से बिहारशरीफ के न्यू बाइपास स्थित एक ठिकाने से बादल को बाहर निकालकर घर लाया गया।
परिजनों का कहना है कि आर्केस्ट्रा के संपर्क में रहने के दौरान बादल नशे का गंभीर रूप से आदी हो गया है। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है और उसने स्वयं को ब्लेड से घायल कर लिया है। बादल के पिता प्रमोद कुमार और माता अनीता देवी ने बताया कि बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर सोनी ने बताया कि जिस समूह के साथ बादल रह रहा था, उसमें बाहरी राज्यों की कुछ युवतियां शामिल बताई जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच करने और युवाओं को नशे व गलत संगत से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
फिलहाल, परिजन बादल के इलाज और पुनर्वास की दिशा में प्रयासरत हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!