• Sunday, 24 November 2024
स्नातक में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ ABVP का धरना

स्नातक में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ ABVP का धरना

DSKSITI - Small

स्नातक में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धरना

 

शेखपुरा. स्नातक में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेखपुरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने रामाधीन महाविद्यालय परिसर में विरोध किया. इस दौरान कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर ही कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सह विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय का जब से स्थापना हुआ है तब से लगातार छात्र-छात्राओं का आर्थिक और मानसिक रूप से दोहन किया जा रहा है. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत ज्यादातर कॉलेज में काफी गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं. ऐसे में फ़ीस बढ़ोतरी से उन सभी पर एकल प्रभाव पड़ेगा, जिस वजह से कई बच्चे ऐसे हैं जो फीस भी जमा नहीं कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नए निर्देश में अब 4 साल का ग्रेजुएशन का डिग्री कर दिया गया है, ऐसे में हर 6 महीने पर सेमेस्टर का एग्जाम होगा. जिस कारण एडमिशन फॉर्म जमा करना और परीक्षा फीस मिलाकर पूरे ग्रेजुएशन में 35 से 40 हजार तक का खर्च आएगा जो पहले 3 से 4 हजार में ही ग्रेजुएशन कर सकते थे. इसी को लेकर लगातार आंदोलन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि फीस बढ़ोतरी और सेशन में देरी के कारण बहुत से विद्यार्थी या तो भागलपुर यूनिवर्सिटी या मगध यूनिवर्सिटी के साथ-साथ पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन करा रहे हैं. जिस कारण से मुंगेर यूनिवर्सिटी में बहुत से सीट प्रत्येक वर्ष खाली रह जाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर विश्वविद्यालय के द्वारा फीस बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया जाता है तो विद्यालय परिसर में तालाबंदी के साथ आंदोलन तेज किया जाएगा. इस मौके पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष बबन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष बिट्टू कुमार, नगर कार्यकारिणी अभिजीत कुमार, नगर सह मंत्री निशांत कुमार, गणेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, सोनू कुमार, पवन कुमार, ऋषभ कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एडमिशन के लिए आने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में फीस बढ़ोतरी की जानकारी दी और आंदोलन में उनका सहयोग मांगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From