 
                        
        सावधान: बारात और बाजार में घूम रहा है कोविड-19 वायरस पॉजिटिव
 
            
                सावधान: बारात और बाजार में घूम रहा है कोविड-19 वायरस पॉजिटिव
शेखपुरा
आम लोगों को लगातार घरों में रहने की सलाह प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया जा रहा है । इसी सलाह का अनुपालन नहीं होने पर लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य रूप से कहा गया है।
लोग नहीं चेत रहे हैं। बाजारों में भीड़ भाड़ भी देखी जा रही है। चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है कि शेखपुरा जिला टेलीमेडिसिन के द्वारा जब पॉजिटिव लोगों से संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा बाजार जाने की बात भी बताई जाती है जो काफी खतरनाक है ।
जिला प्रभारी पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार ने बताया कि कई लोग पॉजिटिव है और बाजार जा रहे हैं। गांव में घूम रहे हैं। यह काफी खतरनाक है। उधर मिली सूचना में यही बताया गया है कि सकलदेव नगर के एक सेवानिवृत्त शिक्षक पॉजिटिव होने के बाद कई सामाजिक समारोह में भोज खाने के लिए शामिल हो गए और उससे कई लोग चपेट में आ गए। बता दें कि मिर्जापुर में एक कोविड-19 संदिग्ध मृतक ई रिक्शा चालक भी पॉजिटिव होने के बाद कई दिनों तक ई-रिक्शा भी चलाता रहा है। ऐसे में लोगों को घरों में रहने और सतर्क सावधान शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह दी जाती रही है। मास्क के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            