• Saturday, 23 November 2024
होली की तैयारी: झारखंड से लगातार बिहार में हो रही है विदेशी शराब की तस्करी, फिर 4 की गिरफ्तारी

होली की तैयारी: झारखंड से लगातार बिहार में हो रही है विदेशी शराब की तस्करी, फिर 4 की गिरफ्तारी

DSKSITI - Small

होली की तैयारी: झारखंड से लगातार बिहार में हो रही है विदेशी शराब की तस्करी, फिर 4 की गिरफ्तारी 

शेखपुरा 

शेखपुरा पुलिस के द्वारा झारखंड से विदेशी शराब लाकर बिहार के जिलों में बेचने को लेकर लगातार तस्करों को पकड़ा जा रहा है परंतु शराब तस्कर लगातार इस काम को कर रहे हैं। शेखोपुरसराय पुलिस के द्वारा एक बार फिर से झारखंड से बिहार के जिलों में शराब लेकर पहुंचने के क्रम में 4 लोगों को पकड़ा गया है सभी झारखंड के है। उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई है।

 

 इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन की दिशा में शेखपुरा अन्तर्गत अवैध शराब की बरामदगी / संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा इस दौरान हजारों लीटर शराब की बरामदगी के साथ-साथ इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सैंकड़ो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

बेगूसराय शराब ले जाने की सूचना पर कार्यवाही

उक्त दिशा में की जा रही कार्रवाई के दौरान दिनांक 18.02.23 के पूर्वाहन करीब 04:00 बजे शेखोपुरसराय थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्कर 02 कार में अवैध शराब झारखण्ड से लेकर नवादा के रास्ते बेगूसराय जा रहा है।

 

उक्त प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये शेखोपुरसराय थाना की पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बरामदगी तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की दिशा में शेखोपुरसराय भेंड़िया पूल के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ करते हुये वाहनों को चेक किया जाने लगा ।

 

उसी वाहन चेकिंग के दौरान दो कार क्रमशः रजिस्ट्रेशन नं0-JH02BE-9703 स्वीफ्ट डिजाईर तथा रजिस्ट्रेशन नं0 - JHO2BC3601 ट्राईबर रेनॉल्ट से जप्ती सूची के अनुसार अवैध शराब क्रमशः रॉयल स्टैग कम्पनी का - 308 बोतल, इम्पीरियल ब्लू कम्पनी का - 113 बोतल, मैक डॉवेल कम्पनी का - 86 बोतल सभी 375 एम0एल0 का, किंगफिशर कम्पनी का वियर-24 बोतल, गॉडफादर कम्पनी का केन वियर - 48 पीस ( कुल 579 बोतल, मात्रा - 229.725 लीटर) बरामद हुआ।

 साथ हीं उक्त दोनों गाड़ी से शराब तस्कर 01. सुभाष कुमार पिता झरी प्रसाद दानी, ग्राम-पुरीगढ़, थाना- राजपुर, 02. दीपक कुमार यादव पिता मोहन यादव, ग्राम- दरियातुर, थाना-चतरा, 03. अभिषेक कुमार पिता गणेश दांगी, ग्राम-दरियातुर, थाना-चतरा, 04. सचीन कुमार पिता दुर्गानंद दांगी, सा० - दरियातुर, थाना-चतरा सभी जिला - चतरा (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास नगद 6500 /- रूपया के साथ-साथ 03 मोवाईल भी बरामद हुआ है। इस संदर्भ में शेखोपुरसराय थाना काण्ड सं0-25 / 23 दर्ज करने हेतु अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है।

 

बरामदगी :

नगद 6500/- रूपया, 03 मोवाईल

DSKSITI - Large

>> रॉयल स्टैग कम्पनी का - 308 बोतल,

इम्पीरियल ब्लू कम्पनी का - 113 बोतल,

 >> मैक डॉवेल कम्पनी का-86 बोतल सभी 375 एम0एल0 का,

>> किंगफिशर कम्पनी का वियर-24 बोतल,

गॉडफादर कम्पनी का केन वियर - 48 पीस

 (कुल- 579 बोतल, मात्रा - 229.725 लीटर)

 

गिरफ्तारी :-

01. सुभाष कुमार पिता झरी प्रसाद दानी, ग्राम-पुरीगढ़, थाना- राजपुर,

02. दीपक कुमार यादव पिता मोहन यादव, ग्राम- दरियातुर, थाना-चतरा, 

03. अभिषेक कुमार पिता गणेश दांगी, ग्राम-दरियातुर, थाना-चतरा,

04. सचीन कुमार पिता दुर्गानंद दांगी, सा०- दरियातुर, थाना-चतरा सभी जिला - चतरा (झारखण्ड)

new

SRL

adarsh school

st marry school
होली की तैयारी: झारखंड से लगातार बिहार में हो रही है विदेशी शराब की तस्करी, फिर 4 की गिरफ्तारी
होली की तैयारी: झारखंड से लगातार बिहार में हो रही है विदेशी शराब की तस्करी, फिर 4 की गिरफ्तारी
होली की तैयारी: झारखंड से लगातार बिहार में हो रही है विदेशी शराब की तस्करी, फिर 4 की गिरफ्तारी

Share News with your Friends

Comment / Reply From