
शेखपुरा में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारी पूरी, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी

शेखपुरा में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारी पूरी, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी
शेखपुरा:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शेखपुरा समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी द्वारा दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त संबोधन आयोजित किया गया।
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विशेष प्रबंध
जिला प्रशासन ने स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल और सुपरजोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। गश्ती दल और उड़नदस्ता दल को भी सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सभी फ्रिस्किंग दंडाधिकारियों को परीक्षार्थियों की सघन तलाशी सुनिश्चित करने और महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन और अन्य अवांछित वस्तुओं के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों को भी बिना वैध पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कदाचार में लिप्त पाए जाने वालों पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सुविधाओं और निगरानी के लिए इंतजाम
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और सूचना फ्लेक्स लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के बाहर ध्वनि विस्तारक यंत्र, पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मीडिया कर्मियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में वर्जित रहेगा। जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की भौतिक जांच भी कराई है।
राहुल सिन्हा (अनुमंडल पदाधिकारी) और ज्योति कश्यप (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभारी होंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी और फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर:
1. राहुल सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा: 9473191402
2. ज्योति कश्यप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा: 8544428445
परीक्षा केंद्रों की सूची:
1. रामाधीन महाविद्यालय
2. संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय
3. डीएम उच्च विद्यालय
4. इस्लामिया उच्च विद्यालय
5. मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय

6. संस्कार पब्लिक स्कूल
7. ऊषा पब्लिक स्कूल
8. +2 उच्च विद्यालय बरबीघा
9. राज राजेश्वर उच्च विद्यालय बरबीघा
10. एसकेआर कॉलेज बरबीघा
11. आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा
12. तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा
13. एसएडीएन कॉन्वेंट विद्यालय शेखपुरा
14. ज्ञान निकेतन पब्लिक विद्यालय बरबीघा
15. विकास इंटरनेशनल स्कूल बरबीघा
नियंत्रण केंद्र स्थापित
जिला स्तर पर श्री कृष्ण सभागार में नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है, जो दूरभाष संख्या 06341-223333 पर उपलब्ध रहेगा। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुबह 9:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। चिट-पुर्जा पाए जाने की स्थिति में वीक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!