• Friday, 22 November 2024
डीएम के जनता दरबार में पंचायत सरकार भवन की मांग लेकर पहुंचे लोग: फैसला ऑन द स्पॉट

डीएम के जनता दरबार में पंचायत सरकार भवन की मांग लेकर पहुंचे लोग: फैसला ऑन द स्पॉट

DSKSITI - Small

डीएम के जनता दरबार में पंचायत सरकार भवन की मांग लेकर पहुंचे लोग: फैसला ऑन द स्पॉट

शेखपुरा
शेखपुरा जिला अधिकारी सावन कुमार के द्वारा शुक्रवार को नियमित जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता के दरबार में जिलाधिकारी अभियान के तहत इस का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इसमें एक सौ से अधिक मामले आए जिसमें कई का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कुछ मामलों में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बताया कि इन मामलों में नल जल योजना, दाखिल खारिज, जमीन बंटवारा, बिजली बिल अधिक भेजने इत्यादि प्रमुखता से थे। जबकि चौकीदार पद पर बहाली, आवास योजना में पैसे नहीं मिलने, आगजनी का मुआवजा नहीं मिलने, करंट से मृत्यु उपरांत सहयोग राशि नहीं मिलने का मामला प्रमुखता से जिलाधिकारी के समक्ष लोगों ने रखा। दबंगों से सुरक्षा को लेकर भी मामले जिलाधिकारी के जनता दरबार में आए। कई मामलों में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तत्काल निष्पादन के आदेश दिए और कुछ में जांच के भी निर्देश दिए गए।
DSKSITI - Large

500  से  अधिक संख्या में ग्रामीण पहुंच गए

जिलाधिकारी के जनता दरबार में बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव से 500  से  अधिक संख्या में ग्रामीण पहुंच गए । सभी ग्रामीण गांव के  पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन नहीं बनने से नाराज थे। जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने बताया कि गांव में पंचायत का मुख्यालय गांव है। जबकि पंचायत सरकार भवन यहां बनना चाहिए। अधिकारियों की मनमानी से यहां नहीं बनकर पड़ोस के घरसेनी गांव में यह बनाया जा रहा है। गांव के लोग सरकारी जमीन नहीं होने पर अपनी जमीन दान में देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद भी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने सारे मामले को देखने के बाद फैसला ऑन द स्पॉट करते हुए अंचलाधिकारी को तत्काल जमीन को राज्यपाल के नाम से निबंधित करवाने का निर्देश दिया और पंचायत सरकार भवन इसी जमीन पर बनाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी से 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल भी मिला जिसमें अजय नीति, विनोद राम, मोहन कुमार, मृत्युंजय कुमार, हीरा कुमार इत्यादि शामिल थे।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From