 
                        
        कड़ाके की धूप में सड़क जाम कर पीने का पानी मांग रहे मोहल्ले के लोग, जनप्रतिनिधि चुप
 
            
                कड़ाके की धूप में सड़क जाम कर पीने का पानी मांग रहे मोहल्ले के लोग, जनप्रतिनिधि चुप
शेखपुरा
शेखपुरा नगर में पानी की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। शेखपुरा नगर के नए प्रशासनिक व्यवस्था में पानी का भरोसा टूटा हुआ दिख रहा है। नगर के मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी और उनके पति विजय कुमार इस तरह की परेशानियों में कहीं दिखाई नहीं पड़ते। ऐसे में लोगों में आक्रोश भी देखा जाता है।
 ऐसे में नगर के लोग सड़कों पर उतरकर पानी की मांग कर रहे हैं । इसी तरह की स्थिति बुधवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के महादेव नगर वार्ड संख्या 13 में देखने को मिला ।
 
                                
                                
                                                यहां पानी की परेशानी से परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बुधवार की सुबह में लगाए गए इस सड़क जाम में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई । स्कूल के बस में बच्चे भी जाम में परेशान हो गए । घंटों जाम की परेशानी की बीच नगर परिषद के कर्मचारी जाम लगाने वाले मोहल्ले के लोगों को समझाने पहुंचे तो उनसे भी लंबी बहस हुई ।
बाद में टैंकर से पानी भेज कर नियमित रूप से टैंकर से पानी भेजने के आश्वासन के बाद जाम खत्म कराया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां के वार्ड पार्षद की शिथिलता से उन लोगों को परेशानी हो रही है। नगर में उनके मोहल्ले में पानी की सबसे बड़ी परेशानी है। पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल रहा है। अंत में दूसरी बार फिर से सड़क जाम करना पड़ा है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            