 
                        
        लोजपा घमासान: जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने सांसदों का पुतला फूंका
 
            
                लोजपा घमासान: जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने सांसदों का पुतला फूंका
शेखपुरा
शेखपुर जिला अध्यक्ष लोजपा इमाम गजाली चिराग पासवान के समर्थन में शुरू से ही मुखर हैं उनकी मुखरता लगातार सामने आ रही है। एक दिन पहले सांसदों के चेहरे पर कालिख पोतने का अभियान चलाया गया था जबकि गुरुवार को सांसदों के पुतला दहन का कार्यक्रम चलाया गया है।
शेखपुरा नगर के पार्टी कार्यालय शौकत मंजिल में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जुटे और सभी ने पांचों पार्टी के सांसद जो बागी होकर अलग पार्टी बनाने में जुट गए हैं उनका पुतला बनाया और शौकत मंजिल से दल्लू चौक तक मार्च करते हुए नारेबाजी की तथा वहां पुतला दहन भी किया ।
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के साथ बड़ी दगाबाजी की गई है अपनों के द्वारा यह विश्वासघात किया गया है। जनता के नजर में यह सब कुछ है और जनता ऐसे मामले को कभी माफ नहीं करेगी। चिराग पासवान ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है। इसी से विरोधियों की साजिश में पार्टी को तोड़ने का काम किया गया है । पार्टी चिराग पासवान के साथ मजबूती से खड़ी है। इन लोगों के द्वारा पशुपति पारस,प्रिंस कुमार,महबूब अली कैसर, वीणा देवी तथा चंदन कुमार का पुतला जलाया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            