 
                        
        पंचायत नामांकन: जीप के लिए दुलार मांझी तो कारे से बबीता देवी ने दी मुखिया से दमदार दावेदारी
 
            
                पंचायत नामांकन: पैन से जीप के लिए दुलार मांझी तो कारे से बबीता देवी ने दी मुखिया से दमदार दावेदारी
शेखपुरा
जिले के शेखपुरा पश्चिमी भाग से कई लोगों के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है। विभिन्न पंचायतों से मुखिया प्रतिनिधि, जिला परिषद प्रतिनिधि से लेकर वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं पंच के लिए लोगों के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है। इसी दौरान मंगलवार को कई लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया । इसी में पैन पंचायत से दुलार मांझी की मजबूत दावेदारी के साथ नामांकन का पर्चा भरा गया। वे पश्चिमी जिला परिषद सदस्य के लिए पर्चा भरा।


उनके साथ चंदन सिंह सहित गांव के कई प्रमुख लोग नामांकन के वक्त उपस्थित थे। नामांकन के बाद प्रत्याशी सहित सभी को ग्रामीणों के द्वारा फूल माला से स्वागत किया। मौके पर हरेराम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, उमेश राम, अवधेश महतो मौजूद थे।
वही कारे पंचायत से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार की पत्नी का बबीता देवी का नामांकन मुखिया प्रत्याशी के रूप में करा कर मजबूत दावेदारी दे दी है। पंचायत पर मजबूत पकड़ का दावा उनके द्वारा किया गया है । मौके पर भाजपा नेता कारू सिंह, बलराम, बरुन सिंह इत्यादि मौजूद रहे। इस पंचायत से एक बाहुबली की पत्नी भी चुनाव मैदान में है। मंगलवार को शेखपुरा सदर प्रखंड में 170 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। शेखोपुरसराय से विभिन्न पद के लिए 6 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। शेखोपुर से मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            