 
                        
        पहले प्रेम विवाह और फिर हत्या के मामले में भैंसुर और गोतनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
            
                पहले प्रेम विवाह और फिर हत्या के मामले में भैंसुर और गोतनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा के केवटी में है प्रेम विवाह के बाद हत्या और लाश को जला देने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त में गोतनी और भैंसुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी देते हुए केवटी ओपी के प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि 26 अगस्त को केवटी निवासी शरद कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी की हत्या कर देने और लाश को उमानाथ में जाकर जला देने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । यह प्राथमिकी मृतका अर्चना कुमारी के भाई बबलू सिंह ने दर्ज कराई। ये लोग नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोनी गांव निवासी हैं। इसी प्राथमिकी के बाद पुलिस ने छापेमारी की और नामजद अभियुक्त में मृतका के भैंसुर और गोतनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार और चांदनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
बता दें कि 2015 में अर्चना कुमारी ने मिस कॉल से हुए प्रेम संबंध के बाद शरद कुमार से शादी कर ली थी । वह 26 अगस्त को इस प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया था।  प्राथमिकी हुई थी। अर्चना कुमारी 3 बच्चों की मां भी थी। 
                    उधर एक और विवाहिता की लाश मिलने का मामला सामने आया है । यह मामला शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय के पास भीखमपुर गांव का है। इस संबंध में हथियामा ओपी प्रभारी ने बताया कि विकास कुमार की पत्नी सुलेखा कुमारी की लाश मिली है। यहां के लोगों और परिवार वालों के द्वारा आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। जबकि सुलेखा के मायके वालों के द्वारा हत्या की बात कही जा रही है। टाउन थाना में इसको लेकर आवेदन दिया गया है। सुलेखा कुमारी नालंदा जिले के कतरीसराय थाना के तराय गांव निवासी आनंदी राउत की पुत्री थी।
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            