 
                        
        गांव में विक्षिप्त महिला के घूमने से मचा हड़कंप : स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
 
            
                बरबीघा
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच शेरपर गांव में शनिवार की रात्रि एक विक्षिप्त महिला के आने और गांव में घूमने से हड़कंप मच गया। गांव वालों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला की जांच की।
 
 
कोरोनावायरस को देखते हुए गांव में दहशत का माहौल बन गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विक्षिप्त महिला की जांच स्क्रीनिंग थर्मल की गई जिसके बाद उसे फिर छोड़ दिया गया। बताया गया कि प्रशासनिक स्तर पर महिला को कहीं रखने की व्यवस्था की जानी होगी वहीं महिला के गांव में रहने से गांव वालों में भय का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि महिला को अंचलाधिकारी के निर्देश पर कहीं रखा जा सकता है । गांव वाले अंचलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।
 
 
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            