• Friday, 22 November 2024
Opration Cyber Criminal : स्नैपडील लक्की ड्रा वेबसाइट के माध्यम से ऐसे ठगी करते साइबर अपराधी

Opration Cyber Criminal : स्नैपडील लक्की ड्रा वेबसाइट के माध्यम से ऐसे ठगी करते साइबर अपराधी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि शेखपुरा जिले के साइबर अपराधी के गढ़ को ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि या तो पकड़े जाएंगे , या तो यहां से भाग जाएंगे, अथवा सुधर जाएंगे।

Opration Cyber Criminal मुहिम में पुलिस कप्तान के द्वारा पांच साइबर अपराधी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। यह अपराधी स्नैपडील लॉटरी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करते थे । सरगना भी इसमें धरा गया है। यह छापेमारी सोमवार को शेखोपुरसराय के मोहब्बतपुर में की गई थी।

धीरज कुमार के घर पर हुई छापेमारी में एक i20 कार से ₹102000 भी बरामद हुए । कई एटीएम, बैंक के पासबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं। साथ ही एक डायरी भी बरामद हुआ है जिससे बिहार के बाहर के लोगों को कॉल करके ठगी का शिकार बनाया जाता था। पुलिस वेरिफिकेशन में मोबाइल पर कई लोगों ने ठगे जाने की बात कही है। इन लोगों का बैंक खाता एसबीआई, आईसीआईसीआई , सेंट्रल बैंक बिहार शरीफ, शेखपुरा जिले में बैंक खाता ऑपरेट करके यह लोग ठगी इसी खाते के माध्यम से कर रहे थे। जिसको पुलिस खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे साइबर अपराधियों की संपत्ति की भी जांच होगी और संपत्ति को भी जप्त कराया जाएगा। गिरफ्तार होने वालों में धीरज कुमार के साथ-साथ पिंटू कुमार, मनीष कुमार, अमित, पदुम शामिल है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From