• Monday, 25 November 2024
कभी अपने जमाने में थे प्रसिद्ध व्यवसाई अब बेटों ने घर से कर दिया है बेघर 

कभी अपने जमाने में थे प्रसिद्ध व्यवसाई अब बेटों ने घर से कर दिया है बेघर 

DSKSITI - Small

शेखपुरा

 कभी अपने जमाने में प्रसिद्ध व्यवसाई रहे एक बुजुर्ग को अपने बेटे ने ही घर से बेघर कर दिया है और वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आलम यह कि कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उनको भरण पोषण के लिए खर्च देने का आदेश दिया गया था परंतु वह भी उनको नहीं दिया जा रहा और 75 वर्ष के बुजुर्ग इधर उधर ठोकरें खाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
सोमवार को जिलाधिकारी इनायत खान से मिलने के लिए   नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग भोला बरनवाल पहुंचे । अपने जमाने के हुए प्रसिद्ध व्यवसाई थे और उन्होंने अपने व्यवसाय से सभी बच्चों को व्यवस्थित भी किया। जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे बुजुर्ग ने बताया कि 3 साल से वह घर से बेघर हैं और किराए पर रहते हैं । भरण पोषण के लिए एसडीएम के कोर्ट से आदेश भी दिया गया। जिसमें तीनों बेटों को भरण-पोषण के लिए प्रत्येक महीना दो ₹2000 के खर्च देने का आदेश निर्गत किया गया। इस आदेश का पालन  बेटों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। अपने बेटों के व्यवहार से आहत उन्होंने कहा कि बिजनेस के समय में मेहनत और परिश्रम से संपत्ति बनाई जिसे आज उनके बेटों ने ही हड़प लिया है और उनको घर से बेघर कर दिया है और उन्हें दर-दर के लिए भटकने के लिए छोड़ दिया है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From