 
                        
        कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाने के लिए गांव-गांव लोगों की खुशामद कर रहे अधिकारी
 
            
                कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाने के लिए गांव-गांव लोगों की खुशामद कर रहे अधिकारी
शेखपुरा
कोविड-19 प्रतिरोध प्रतिरोधक टीका के प्रति भ्रम की स्थिति की वजह से गांव में लोग कोविड-19 का टीका लगाना नहीं चाह रहे हैं इसको लेकर जिलाधिकारी इनायत खान के सख्ती के बाद अधिकारी भी गांव गांव लोगों से टीका लगवाने का निवेदन करते देखे गए। कई गांव में डीडीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी इत्यादि के द्वारा लोगों से कोविड-19 प्रतिरोध टीका लगाने के लिए खुशामद की गई। कई जगहों पर बेहतर रिजल्ट ही आए और लोगों ने कोविड-19 का टीका भी लगवाया।
अरियरी प्रखंड के ककरार मध्य विद्यालय नवीनगर में विशेष कैंप लगाया गया। यहां 20 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें डीडीसी सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों को मोटिवेट किया। टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें मौके पर कई लोगों ने अन्य सरकारी लाभ वृद्धा पेंशन इत्यादि नहीं मिलने की शिकायत भी की। जिसके निष्पादन की बात उन्होंने मौके पर ही कहीं।

वही बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार शर्मा एवं टोला सेवक, सरपंच, पंच, विकास मित्र, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता इत्यादि के द्वारा लोगों को कोविड-19 टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके अच्छे परिणाम आए और 50 से अधिक लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            