 
                        
        डीएम के सख्ती को नहीं मान रहे राइस मिल संचालक
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में पैक्सों से धान खरीद को लेकर जहां गुरुवार को राज्य मुख्यालय के द्वारा स्थानीय अधिकारी को फटकार लगी है वही राइस मिल के संचालक जिलाधिकारी के आदेश को भी मानने से आनाकानी कर रहे हैं। यह खुलासा गुरुवार को जांच में सामने आया। जिले में धान खरीद अभी तक 40% ही हो सका है। जबकि जांच में कई राइस मिल बंद पाए गए।
धान खरीद की क्या स्थिति
शेखपुरा जिले में धान खरीद की स्थिति काफी धीमा है। 1 फरवरी तक धान खरीद के लक्ष्य 50 हजार मैट्रिक टन रखे गए हैं जबकि अभी तक 21 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद संभव हो सका है। इसी की समीक्षा गुरुवार को ही तो राज्य मुख्यालय ने कड़े निर्देश दिए हैं। जबकि जिला सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा राइस मिलों की जांच की गई तो 3 बड़े राइस मिल बंद पाए गए। उनके द्वारा यह बंद जानबूझकर किया गया ताकि जांच में मामला उजागर नहीं हो। धान के स्टॉक और चावल बनाने को लेकर गड़बड़ी के मामले में उजागर हो सकते थे।

 
                                
                                
                                                शो कॉज नोटिस जारी
राइस मिलों को बंद पाया गया है। उसके विरुद्ध शो कॉज नोटिस जारी किया गया है । जानकारी देते हुए डीसीओ अमित कुमार ने बताया कि बरबीघा के नरसिंहपुर में संचालित  राधा रानी राइस मिल, शेखपुरा के औधे में संचालित श्याम राइस मिल एवं हथियामा में संचालित जय माता दी राइस मिल बंद पाया गया है। सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। शो कॉज नोटिस सबको दे दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            