 
                        
        क्रिमिनल के लिए काल है IPS कार्तिकेय शर्मा, फिर हुआ बड़ा खुलासा
 
            
                हथियार तस्कर के पास से भारी संख्या में गोली बरामद में नया खुलासा, जानकार रह जाएंगे दंग
शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की टीम के द्वारा भारी संख्या में अवैध कारतूस की बरामद की गई है। इस मामले में एक नया खुलासा सामने आया है । 3210 गोली की बरामद में चार प्रकार की गोलियों की बरामद की हुई है। बरामद गोली में 9 एमएम की गोली पुलिस और सेना के हथियारों में ही लगता है।

इस वजह से इस मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। 330 गोली 9 एमएम की बरामद की गई है। 9 एमएम का पिस्टल पुलिस के पदाधिकारी और सेना के पदाधिकारी को आपूर्ति की जाती है ।
आमतौर पर यह हथियार बाहरी लोगों को नहीं दिया जाता है। ऐसे में अब इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। उधर, 8 एमएम की 1800 गोली की बरामद की हुई है। यह गोली साधारण 315 राइफल के साथ-साथ पुलिस के राइफल में भी उपयोग में लाया जाता है। जबकि 7.62 एवं 7.65 एमएम की गोली साधारण तौर पर पिस्टल में और रिवाल्वर में उपयोग में ले जाते हैं ।
 
                                
                                
                                                भारी संख्या में गोली बरामद में बाऊघाट थाना प्रभारी संगीता कुमारी और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की बात भी पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कही है ।
उधर, इस मामले में गुरुवार की रात्रि में आधी रात तक पुलिस कप्तान खुद भादोस गांव में जाकर छापेमारी की थी। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भदोस गांव निवासी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            