पर्यटन की नई पहल, सामस विष्णुधाम और मटोखर दह का हुआ स्थलीय निरीक्षण
पर्यटन की नई पहल, सामस विष्णुधाम और मटोखर दह का हुआ स्थलीय निरीक्षण
शेखपुरा
जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने आज सामस स्थित विष्णुधाम परिसर और मटोखर दह का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस पहल का उद्देश्य जिले में पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देना है।
सामस विष्णुधाम का विकास योजना:
सामस विष्णुधाम के विकास के लिए पर्यटन विभाग को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की योजना बनाई गई है। जिला पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में पार्क, चिल्ड्रन पार्क, सुसज्जित परिक्रमा मार्ग, मंडप, पार्किंग, कैफेटेरिया और आकर्षक सोलर लाइटिंग की व्यवस्था पर विचार किया। तालाब के आसपास फुट वॉक कॉरिडोर बनाने की भी योजना बनाई गई है।
कार्तिक माह में लगने वाला मेला:
गौरतलब है कि हर वर्ष कार्तिक माह में सामस विष्णुधाम में राजकीय मेला आयोजित किया जाता है। स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा इस मंदिर को उत्तर भारत के तिरुपति मंदिर के रूप में विकसित करने की कोशिश की जा रही है। जिला पदाधिकारी ने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संभावित योजनाओं पर चर्चा की।
मटोखर दह में वाटर स्पोर्ट्स की योजना:
मटोखर दह में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें बनाना राइड, पारा सेलिंग, हाई स्पीड बोटिंग आदि शामिल होंगे। बच्चों और वृद्धों के लिए मनोरंजन पार्क, योग केंद्र, माउंटेनिंग गतिविधियों के लिए पहाड़ पर ट्रैक, साइकिलिंग लेन, कैंटीन, कैफेटेरिया और टिकट काउंटर की व्यवस्था की भी योजना बनाई गई है।
उपस्थित अधिकारियों की सहभागिता:
इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की और क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने के प्रयासों की सराहना की।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!